राष्ट्रीय आदिवासी मीडिया एसोसिएशन गठित, शिक्षा व संस्कृति संरक्षण पर रहेगा फोकस

रायरंगपुर। मयूरभंज जिले के रायरंगपुर स्थित ASECA मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में रविवार को राष्ट्रीय आदिवासी मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया। इसमें संगठन अध्यक्ष बुद्धेश्वर किस्कू, उपाध्यक्ष बबलू टुडू, संपादक रमेश सोरेन, कोषाध्यक्ष बरियल हेम्ब्रम, संयुक्त कोषाध्यक्ष छोटोरैया मुर्मू, सलाहकार चुनाराम माझी और सामाजिक सलाहकार जगदीश मुर्मू को सर्वसम्मति से चुना गया। बैडक में शामिल सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और पत्रकारों ने कहा कि इस मंच के माध्यम से आदिवासी समाज की शिक्षा, परंपरा, सामाजिक व्यवस्था और संस्कृति को संरक्षित किया जाएगा और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास होगा। बैठक में ओडिशा, झारखंड, बिहार और बंगाल के आदिवासी पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के सफल आयोजन में जीवन किडनी केयर के संस्थापक और ASECA सदस्य सुंदर मोहन हेम्ब्रम का विशेष सहयोग रहा।