October 22, 2025

हेमकुंड पब्लिक स्कूल में नेचर फैशन शो आज , प्राकृतिक के विभिन्न रूपों में नज़र आयेंगे आज बच्चे

20250919_082825

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर :

गोलमुरी स्थित हेमकुंड पब्लिक स्कूल में आज नेचर फैशन शो भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे प्राकृतिक के विभिन्न रूपों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । विद्यालय के निदेशक पारस नाथ मिश्रा ने बताया कि नेचर फैशन शो का उद्देश्य है कि बच्चे प्राकृतिक के बहुमूल्य उपहार नदी , सागर , वृक्ष , बादल , पानी के महत्व को खेल खेल में कार्यक्रम के माध्यम से समझ सकें । उन्होंने कहा कि फैशन शो के माध्यम से बच्चो के आत्म बल में वृद्धि होती है साथ ही साथ उनका क्रिएटिविटी भी बढ़ता है । हेमकुंड पब्लिक स्कूल में निरंतर बच्चो के प्रतिभा को निखारने के लिए अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।