नक्सली बंदी को लेकर कोल्हान में सुरक्षा चौकस‚ तलाशी ऑपरेशन तेज

जमशेदपुर | संवाददाताकोल्हान क्षेत्र में नक्सली संगठनों द्वारा घोषित बंदी (20 जुलाई से 3 अगस्त) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा के निर्देश पर पुलिस की हर इकाई हाई अलर्ट मोड में है।बुधवार को जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए कि किसी भी हालात में चूक न हो। इस बैठक में एसएसपी पियूष पांडे, ग्रामीण व सिटी एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
पुराने केस दोबारा खुलेंगेबैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि पिछले 5 वर्षों के करीब 70 ऐसे मामले जिनमें गिरफ्तारी नहीं हुई है‚ उन्हें दोबारा खोलकर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही 2 साल से फरार अपराधियों की सूची बनाकर स्पेशल टीम गठित की जाएगी।
संवेदनशील इलाकों में ऑपरेशन तेजनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गश्ती दल तैनात किए गए हैं। तलाशी अभियानों को तेज किया गया है ताकि नक्सली किसी भी साजिश को अंजाम न दे सकें। पुलिस ने आम लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।प्रशासन का उद्देश्य है कि इस नक्सली बंदी के दौरान आम जनजीवन प्रभावित न हो और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।