नई कमिटी ने ली शपथ, पुरानी कमिटी ने सौंपे दस्तावेज
काशीडीह में फोटोग्राफर एसो. का कार्यक्रम
जमशेदपुर : फोटोग्राफर एसोसिएशन की नई कमिटी का शपथ ग्रहण सह पुरानी कमिटी द्वारा एकाउंट्स हैंडओवर कार्यक्रम का आयोजन काशीडीह चंद्रवंशी भवन में किया गया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अशोक केसरी ने नए अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह एवं उनकी टीम को विधिवत रूप से संगठन का कार्यभार सौंपा. नई कमेटी ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार किया. पूर्व सचिव रुपेश कुमार एवं कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार ने पूर्ण लेखा-जोखा एवं प्रशासनिक दस्तावेजों को व्यवस्थित रूप से नई टीम को हस्तांतरित किया. कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के संरक्षक मंडल की घोषणा की गई, जिसमें अशोक कुमार, रूपेश कुमार, महेश कुमार एवं मुकेश प्रसाद को संरक्षक प्रमाण पत्र एवं सम्मान चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शहर के 100 से अधिक फोटोग्राफर शामिल हुुए.
नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है :
अध्यक्ष-आनंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष-कमलेश कुमार, सचिव-दलजीत सिंह, सह सचिव-राजेश प्रसाद एवं बलराम सरदार, कोषाध्यक्ष-शिव शंकर गोराई व सह कोषाध्यक्ष-विनय कुमार. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रुप में रणजीत सिंह गवरी, ओमप्रकाश शाह, हरि नारायण प्रसाद, नंदू रजक, रजनीश उपाध्याय, रवि कुशवाहा को शामिल किया गया है.
