October 21, 2025

जमशेदपुर में होगा ‘न्यूरोपेडिकॉन’ सम्मेलन, देशभर से जुटेंगे 200 चाइल्ड न्यूरोलॉजिस्ट

iStock-1138751794-800x400

जमशेदपुर: शहर में 19 और 20 जुलाई को ‘न्यूरोपेडिकॉन’ नामक बाल तंत्रिका विज्ञान सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह झारखंड का पहला और पूर्वी भारत का चौथा सम्मेलन होगा, जिसे एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी झारखंड और एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक जमशेदपुर मिलकर आयोजित कर रहे हैं।

सम्मेलन से पूर्व 18 जुलाई को साकची के होटल केनेलाइट में ईईजी और मानसिक विकास संबंधी बीमारियों पर दो कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जो शिशु रोग विशेषज्ञों को बच्चों की मानसिक समस्याओं की पहचान में मदद करेंगी।

सम्मेलन में मिर्गी, दिमागी बुखार, ऑटिज्म, एडीएचडी और बच्चों के गति विकार जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी।

देशभर से करीब 200 बाल तंत्रिका विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. बसंत खलातकर, डॉ. समीर दलवाई, डॉ. विनित वानखेड़े, डॉ. सस्मिता देवी अग्रवाल, डॉ. प्रशांत और डॉ. सुदीप साहा जैसे नाम शामिल हैं।