October 17, 2025

आदित्यपुर नगर निगम की नई पहल: जल्द शुरू होगी ‘स्वस्थ आदित्यपुर सुंदर आदित्यपुर’ योजना

1000270684

Seraikela News | आदित्यपुर।आदित्यपुर नगर निगम ने गंदगी और अव्यवस्थित सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए नई पहल की है। निगम जल्द ही “स्वस्थ आदित्यपुर सुंदर आदित्यपुर” योजना की शुरुआत करने जा रहा है।

यह योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाई जाएगी।गलियों तक पहुंचेगी सफाई सेवानिगम के अनुसार अब उन संकरी गलियों और दूरस्थ इलाकों तक भी सफाई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जहां पहले निगम की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती थीं।

इसके लिए 30 सफाई रिक्शा ठेला और 100 हैंड ट्रॉली की व्यवस्था की गई है, जो घर-घर जाकर कचरा एकत्र करेंगे।4-5 दिनों में होगी शुरुआतनगर निगम प्रशासक ने बताया कि यह सेवा अगले चार से पांच दिनों में शुरू कर दी जाएगी।

नागरिकों से इसके लिए प्रति माह 30 से 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा। हालांकि पहले भी शुल्क वसूला जाता था, लेकिन घर-घर कचरा उठाव की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। नई व्यवस्था से सफाई व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

नागरिकों से सहयोग की अपीलनगर

निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर कचरा न फेंकें और केवल निगम द्वारा निर्धारित गाड़ियों और रिक्शों में ही कचरा डालें। निगम का मानना है कि नागरिकों के सहयोग से ही स्वच्छ और सुंदर आदित्यपुर का सपना साकार हो सकता है।