October 22, 2025

कुख्यात अपराधी मेंहदी हसन ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

IMG-20250924-WA0071

सर्च न्यूज : सच के साथ : आदित्यपुर :

आदित्यपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी मेंहदी हसन उर्फ़ मेंहदी हसन को छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी मुस्लिम बस्ती क्षेत्र से की गई.

थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस अभिलेखों के अनुसार उसके खिलाफ कुल 13 आपराधिक कांड पंजीकृत हैं. इनमें 2002 से लेकर 2022 तक हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम उल्लंघन, मारपीट, लूट और मादक पदार्थ कारोबार जैसे मामले शामिल हैं.