October 18, 2025

अब बैंक जाने की झंझट खत्म! UPI ऐप से मिलेगा तुरंत छोटा लोन, जानें RBI- NPCI के नए नियम

1000270289

सर्च न्यूज़ सच के साथ – अब छोटे और तात्कालिक लोन पाने के लिए बैंक शाखाओं के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और NPCI ने UPI आधारित क्रेडिट लाइन सुविधा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ग्राहक अपने UPI ऐप (जैसे PhonePe, Paytm, BharatPe, Navi आदि) से ही बैंक द्वारा पहले से स्वीकृत प्री-एप्रूव्ड क्रेडिट लाइन का तुरंत इस्तेमाल कर सकेंगे।

नई सुविधा क्या है?

इस पहल में बड़े बैंक (SBI, ICICI) से लेकर स्मॉल फाइनेंस बैंक्स भी जुड़े हैं। इससे छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को भी आसानी से लोन उपलब्ध हो सकेगा।

RBI और NPCI के नए नियम:

RBI ने फरवरी 2025 में मंजूरी दी थी कि UPI अब सिर्फ बैंक अकाउंट से जुड़ा नहीं रहेगा, बल्कि प्री-सैंक्शन क्रेडिट लाइन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

NPCI के अनुसार, लोन का उपयोग केवल तय उद्देश्यों (शिक्षा, बिजनेस, इलाज आदि) के लिए ही किया जा सकेगा।

ऐप्स और बैंक की ओर से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग होगी।

EMI की रिकवरी AutoPay से आसान होगी।नियम 31 अगस्त 2025 से लागू होंगे।ग्राहकों को क्या लाभ मिलेगा?तुरंत फंड ट्रांसफर, बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं।

ऐप पर ही क्रेडिट लिमिट, बकाया बैलेंस और EMI की पूरी जानकारी।बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले यूजर्स भी लाभान्वित होंगे।