सुनामारा आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं मिल रहा पोषण आहार, महिलाओं ने उपायुक्त से की शिकायत

–
रायरंगपुर|जामदा ब्लॉक के हुसदा पंचायत स्थित सुनामारा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों और माताओं को सही समय पर सुषम पोषण आहार नहीं मिल रहा है। इस मामले को लेकर महिलाओं ने उपायुक्त से की शिकायत की। इस संबंध में दीदी से कुछ भी कहने पर वह गाली-गलौज करने लगती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में वे आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ देंगे।
