Fire Drill Awareness : उपायुक्त के निर्देश पर मॉल में चला सुरक्षा अभ्यास‚ आग से निपटने की दी गई ट्रेनिंग

Jamshedpur : DC Karn Satyarthi: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार आगजनी की घटनाओं से सतर्कता एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देने हेतु अग्निशमन विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज साकची सुपर सेंटर, ट्रेंड्स मॉल (साकची), दयालवधवन टावर (जुगसलाई) एवं ट्रेंड्स मॉल (जुगसलाई) में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा कर्मचारियों व आम लोगों को अग्निकांड की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया, सुरक्षित निकासी के उपाय एवं फायर एक्सटिंग्विशर सहित अन्य अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की व्यवहारिक जानकारी दी गई।मॉक ड्रिल का उद्देश्य आग लगने की स्थिति में घबराए बिना सुरक्षित बचाव के उपायों की जानकारी देना एवं प्रतिक्रिया क्षमता को बेहतर बनाना था। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों ने अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर अभ्यास भी किया। जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।