October 18, 2025

एक यूनिट रक्त तीन जानें बचा सकता है- सिटी एसपी कुमार शिवाशिष

IMG-20250802-WA0015

एनएचईएस एलुमनी के तीसरे रक्तदान शिविर में 89 यूनिट रक्त एकत्रित

जमशेदपुर। एनएचईएस एलुमनी कनेक्ट द्वारा शनिवार को नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस जीवनदायिनी पहल में पूर्व छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें कुल 130 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 89 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्र किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर के पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) कुमार शिवाशिष उपस्थित रहे, जबकि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नकुल कमानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि कुमार शिवाशिष, नकुल कमानी, प्राचार्या परमिता रॉय चौधरी, प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य, पूर्व छात्र बालाजी, रणदीप सिंह, आशीष गुप्ता, तरवीन मथारू और कई पूर्व छात्र उपस्थित थे।इस अवसर पर सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने स्कूल और इसके पूर्व छात्रों की सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।

उन्होंने कहा कि यह इस विद्यालय की उस मूल्य-व्यवस्था को दर्शाता है जो यहां के छात्रों में संजोई जाती है। वे यहां पढ़ाई करते हैं, दुनिया में आगे बढ़ते हैं और फिर समाज की सेवा के लिए लौटते हैं। रक्तदान बेहद जरूरी है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। यह बहुत बड़ी बात है। जब हम विज्ञान और तकनीक में आगे बढ़ रहे हैं, तब भी स्वास्थ्य सेवाओं की मूलभूत जरूरतें अब भी जीवन-मृत्यु का विषय बनी हुई हैं। ऐसे आयोजन एक सशक्त संदेश देते हैं, सिर्फ शहर में नहीं, बल्कि उन सभी तक जो इसे पढ़ते हैं।

रक्तदान शिविर का संचालन जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिससे रक्त संग्रह और भंडारण की प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न हुई। विशिष्ट अतिथि नकुल कामानी ने इस आयोजन के लिए एलुमनी टीम, प्राचार्या परमिता रॉय चौधरी और प्रशासनिक समन्वयक सुभाष बनर्जी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक मानवीय और जीवन रक्षक कार्य है। यह निस्वार्थ सेवा है और इसकी सराहना होनी चाहिए। मैं इस पुण्य पहल के लिए एलुमनी और स्कूल नेतृत्व की प्रतिबद्धता को सलाम करता हूं।