सिंहभूम चैम्बर का ऑनलाइन वोटिंग आज से 12 सितंबर तक

सर्च न्यूज , सच के साथ ,जमशेदपुर : शहर के उद्यमियों और व्यापारियों का संगठन ‘सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडस्ट्री का ‘ऑनलाइन वोटिंग’ आज, बुधवार से शुरू हो गया, जो 12 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद 13 सितंबर को ‘वेन्यू वोटिंग’ होगी, यानी चैम्बर के मतदाता चैम्बर भवन, बिस्टुपुर में जाकर अपना मतदान कर सकेंगे. ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है, जो 12 सितंबर शाम 5 बजे तक लाइन खुली रहेगी. यह सुविधा व्यापारियों की सुविधा के मद्देनजर की गई है कि मतदाता कहीं से भी अपना मतदान कर सकते हैं मतदान के बाद उसी दिन शाम से मतगणना शुरू होगी, जिसका परिणाम देर रात्रि तक आने की उम्मीद है.
ज्ञात हो कि चैम्बर का चुनाव कुल 41 पदों के लिए होगा. इसमे सात (7) पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. अब शेष 34 पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू है. उन 34 पदों में उपाध्यक्ष व महासचिव के एक-एक, सचिव के दो और कार्यकारिणी के 30 पद शामिल है. हालांकि अबतक निर्विरोध जीते सभी पदाधिकारी अध्यक्ष मानव केडिया की टीम के हैं. अबतक निर्विरोध जीत हासिल करनेवालों में अध्यक्ष-मानव केडिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू-अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, उपाध्यक्ष ट्रेड-अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स-अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव इंडस्ट्री-बिनोद शर्मा, सचिव टैक्स-अंशुल रिंगसिया व कोषाध्यक्ष-अनिल रिंगसिया शामिल हैं.
चुनाव में एक ओर अध्यक्ष का चुनाव जीत चुके मानव केडिया की टीम है, जिसे वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मुनका सहित संदीप मुरारका का समर्थन है, विपक्ष की टीम को मोहित शाह, नितेश धूत व सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना लीड कर रहे हैं।