OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5, GPT-4 से 45% ज़्यादा सटीक, अब तस्वीर और आवाज़ भी समझेगा

अमेरिका की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल GPT-5 लॉन्च कर दिया है।
कंपनी का दावा है कि यह मॉडल पहले के GPT-4 और GPT-4o की तुलना में ज़्यादा तेज़, सटीक और भरोसेमंद है।टेक्स्ट, तस्वीर और आवाज़ – सब पर करेगा कामGPT-5 अब टेक्स्ट के साथ-साथ तस्वीरों और आवाज़ को भी पहचानकर जवाब देने में सक्षम है।
इसके जवाब पहले से अधिक सटीक हैं, जिससे गलत जानकारी देने की संभावना काफी कम हो गई है। यह मॉडल सवाल के आधार पर खुद तय कर सकता है कि छोटा जवाब देना है या विस्तार से समझाना है।कोडिंग और कंटेंट क्रिएशन में माहिरनए वर्जन में कोडिंग और लेखन की क्षमताएं भी काफी बेहतर हो गई हैं।
GPT-5 अब बिना कोडिंग ज्ञान वाले यूज़र्स के लिए भी छोटे गेम्स, बड़े रिपोर्ट्स और अन्य डिजिटल प्रोजेक्ट तैयार कर सकता है।
हेल्थ से जुड़े सवालों में भी इसकी समझ में सुधार हुआ है, हालांकि यह डॉक्टर का विकल्प नहीं है।
GPT-5 Pro – मुश्किल विषयों का मास्टरइसके साथ कंपनी ने GPT-5 Pro भी पेश किया है, जिसे खासतौर पर साइंस, हेल्थ, मैथ्स और लॉजिक जैसे कठिन विषयों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह वर्जन गहराई से सोचकर जवाब देता है और जटिल समस्याओं को आसानी से हल कर सकता है।अधिक सटीक और तेज़
OpenAI के अनुसार, GPT-5 अब GPT-4o की तुलना में लगभग 45% कम तथ्यात्मक गलतियां करता है और पुराने O3 मॉडल से करीब 80% अधिक सटीक है। यह लंबे और कठिन सवालों के जवाब भी तेज़ी और सही तरीके से दे सकता है।सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध
GPT-5 अब ChatGPT का डिफ़ॉल्ट मॉडल बन गया है।Free यूज़र्स को शुरुआत में सीमित एक्सेस मिलेगा, जो धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
Plus यूज़र्स को ज़्यादा उपयोग की सुविधा मिलेगी।Pro यूज़र्स को GPT-5 और GPT-5 Pro दोनों का पूरा एक्सेस मिलेगा।टीम, शैक्षणिक संस्थान और कंपनियां इसे अगले एक हफ्ते में इस्तेमाल कर सकेंगी।यूज़र्स अगर गहराई से जवाब चाहते हैं तो प्रॉम्प्ट में “Think hard about this” लिख सकते हैं या Pro वर्जन का Thinking Mode इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेफ्टी पर खास ध्यानGPT-5 में मल्टी-लेयर सेफ्टी सिस्टम जोड़ा गया है ताकि इसका गलत इस्तेमाल, विशेषकर संवेदनशील और बायोलॉजिकल जानकारी में, न हो सके। यानी GPT-5 सिर्फ स्मार्ट ही नहीं, बल्कि जिम्मेदार AI मॉडल भी है।