October 17, 2025

संयुक्त जनसुनवाई शिविर में 123 शिकायतों में से चार का त्वरित समाधान

IMG-20250908-WA0018

रायरंगपुर|रायरंगपुर उपायुक्त कार्यालय सभागार में सोमवार को जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 90 व्यक्तिगत और 33 ग्रामीणों की सामूहिक शिकायतें थीं। इनमें से 4 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। आवेदन की गंभीरता को देखते हुए, जिला पाल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 व्यक्तियों को 10,000/- रुपए और रेडक्रॉस कोष से 2 व्यक्तियों को 20,000/- रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिला पाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अन्य शिकायतों की जांच कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में बामनघाटी उपखंड के विभागीय अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे। शिविर की अध्यक्षता जिला पाल हेमकांत साय ने की। मौके पर जिला सुरक्षा अधिकारी बरुण गुंटुपाली, बामनघाटी उपजिला पाल सौम्यरंजन प्रधान, सुचारू कुमार बाला, सुरक्षा अधिकारी गोकुला नंद साहू, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवींद्र मरांडी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।