पलामू में पुलिस मुठभेड़, मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर

पलामू : पलामू जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता मिली है. टीएसपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य और 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया. गौरतलब है कि इसी संगठन के साथ 3 सितंबर की रात पलामू में हुए मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे. उस घटना में भी मुखदेव यादव शामिल था.
दरअसल, पुलिस ने 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू को निशाने पर रखते हुए एक बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है. इस अभियान में कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल को संयुक्त रूप से लगाया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान आज मुठभेड़ हुई, जिसमें मुखदेव यादव मारा गया. उसकी मौत को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और संगठन से जुड़े अन्य बड़े नक्सलियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या निष्प्रभावी कर दिया जाएगा.