पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन क्विंटल से अधिक डोडा के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार करीब 33 लाख कैश बरामद

सर्च न्यू सच के साथ : पलामू – पलामू पुलिस ने पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 3 क्विंटल 14 किलोग्राम डोडा, करीब 33 लाख रुपये नकद, चार वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पलामू के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज (पांकी) के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि डब्ल्यू यादव, जो पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव का निवासी है, राज्य के बाहर से आए डोडा तस्करों की एक बड़ी खेप को स्थानीय रास्ते से पार कराने वाला है। इसके बाद छापामारी टीम ने पांकी-लावालौंग मार्ग पर जंगल के किनारे घात लगाकर निगरानी शुरू की। इस दौरान चार लग्जरी वाहनों में तस्करी कर रहे चार आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ और छानबीन के बाद डब्ल्यू यादव, उसके दो बेटे और एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब के लुधियाना से आए हरमीत सिंह, पारस चौहान, सतबीर सिंह और ओम प्रकाश तिवारी शामिल हैं। वहीं स्थानीय सहयोगियों में डब्ल्यू यादव (60), उसके पुत्र पिंटू कुमार यादव (30), रिंकू कुमार (25) और नीरज पासवान (26) को पकड़ा गया। ये सभी एक संगठित गिरोह के तौर पर काम कर रहे थे।पुलिस ने इस कार्रवाई में दो होंडा सिटी कार, दो बोलेरो वाहन, 32,90,400 रुपये नकद, तस्करी से संबंधित लाल डायरी, 10 एंड्रॉयड मोबाइल और 2 की-पैड मोबाइल भी जब्त किए हैं। मामले की जांच जारी है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।
इस सफल ऑपरेशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार झा, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पिपराटांड़ थाना के सअनि रामचंद्र सिंह और ओम प्रकाश बैठा के साथ-साथ आईआरबी-10 डी कंपनी के जवान और पांकी थाना के सशस्त्र बल भी शामिल रहे। पूरे अभियान को गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया, जिससे तस्करों को कोई भनक तक नहीं लगी।पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे नशा कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी सफलता बताया है। मामले में सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।