प्राथमिक विद्यालय पढिया में अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक का तबादला रोकने की मांग पर गेट में जड़ा ताला

रायरंगपुर। मयूरभंज जिले के पढिया प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को छात्रों और अभिभावकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वामित्र पिंगुआ का तबादला रोकने की मांग को लेकर स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। इससे स्कूल का संचालन ठप हो गया।
अभिभावकों और छात्रों का आरोप है कि पिंगुआ सर के आने के बाद विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था, बच्चों का मानसिक कौशल और स्कूल का माहौल बेहतर हुआ है। उनका कहना है कि वे बच्चों के साथ स्नेहपूर्वक व्यवहार करते हैं, जबकि पूर्व में तैनात शिक्षिका न तो बच्चों से मधुर व्यवहार करती थीं और न ही पढ़ाई पर ध्यान देती थीं। अभिभावकों को आशंका है कि अगर वही शिक्षिका दोबारा विद्यालय में आईं तो बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो जाएगी।
इसी कारण अभिभावकों और छात्रों ने सरकार से पिंगुआ सर का तबादला रोकने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर कुसुमी संकुल शिक्षा विभाग के ABEO और CRCC मौके पर पहुंचे और अभिभावकों से बातचीत की। अभिभावकों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक स्कूल गेट खुलने नहीं दिया जाएगा।
बादामपहाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और अभिभावकों को समझाया कि स्कूल में ताला लगाना क़ानूनन गलत है। पुलिस के समझाने के बाद गेट तो खोला गया, लेकिन छात्र कक्षा में प्रवेश नहीं किए और अभिभावकों के साथ घर लौट गए।