आदित्यपुर वार्ड 23 की जनता ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, जलजमाव की स्थिति से अविलंब निजात दिलाने की मांग

जमशेदपुर : बारिश के मौसम में सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के कई वार्ड जलजमाव की समस्या से बेहाल हैं. उपर से बजबजती गंदगी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. रविवार को हुए बारिश से वार्ड 23 का पूरा इलाका जलमग्न हो गया था. इसको लेकर सोमवार को वार्ड 23 की जनता ने नगर निगम कार्यालय पर जमकर बवाल काटा. इस दौरान वार्ड के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब समस्या से निजात दिलाने की मांग की. बता दें कि रविवार को हुए जलजमाव की वजह से वार्ड के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. मजे की बात ये है कि नगर निगम कार्यालय भी इसी वार्ड में है.
इधर नगर निगम के प्रशासक ने बताया कि रेलवे की वजह से जलजमाव की स्थिति बनी. इसको लेकर रेल प्रशासन से बात किया जा रहा है जल्द ही सामाधन का रास्ता निकाला जाएगा. आपको बता दें कि नगर निगम के कई वार्ड इन दिनों जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. नगर निगम के अधिकारी और कर्मी टैक्स वसूली में व्यस्त हैं और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन का रुख अख्तियार कर चुकी है. वैसे लोगों के विरोध के बाद नगर निगम की टीम समस्या का सामाधन ढूंढने निकली.