October 18, 2025

PM Modi Speech- हम उन चीजों को खरीदेंगे, जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है’; काशी से PM मोदी का अहम संदेश

pm-modi-in-varanasi_21201b6a271c6b9c328dff5346d63828

वाराणसी, 2 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने सेवापुरी विधानसभा के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ‘स्वदेशी’ को नया जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश के लोग संकल्प लें कि वे वही वस्तुएं खरीदेंगे, जिसे बनाने में भारत का पसीना बहा है।

” उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाने और ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहित करने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हर भारतीय अपने घर में केवल स्वदेशी उत्पादों को स्थान दे।यह कार्यक्रम वाराणसी के सेवापुरी क्षेत्र में स्थित बनौली गांव में आयोजित हुआ, जहाँ हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने एकत्र हुए।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल सरकार की योजना नहीं, बल्कि देशवासियों की भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि काशी की धरती से दिया गया यह संदेश पूरे देश को दिशा देगा।इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, उनमें ग्रामीण सड़कें, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा से संबंधित अनेक योजनाएं शामिल थीं।

उन्होंने कहा कि यह सभी योजनाएं न केवल काशी के विकास को गति देंगी, बल्कि पूर्वांचल में भी समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी।प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को आगामी लोकसभा चुनावों की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, जहाँ उन्होंने ‘स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।