अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गंभीर , काफिले के साथ शहर का दौरा, जनता में नई उम्मीद

धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के निर्देशानुसार आज जिले में एंटी क्राइम अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सिटी एसपी श्री ऋतविक श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज शाम पुलिस केंद्रपुलिस बल का काफिला शहर के विभिन्न इलाकों के भ्रमण पर निकला।
गशत के दौरान 50 की संख्या मे City Hawks बाइक पेट्रोलिंग, पीसीआर वैन, विभिन्न थाना की टीम के साथ ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द कुमार सिंह, साइबर डीएसपी श्री संजीव कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री लव कुमार के साथ कईथाना प्रभारी भी मौजूद थे।
विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से आज बड़ी संख्या में पुलिस की टीम सड़कों पर गशत के लिए निकली। टीम ने रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार, नया बाजार, वासेपुर, आजाद नगर, भूली, विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, सरायढेला,गेट, हीरापुर का भ्रमण किया।
अभियान का उद्देश्य विधि व्यवस्था संधारण व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना था। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

