देवगांव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

बहालदा| मयूरभंज जिले के तिरिंग थाना क्षेत्र के देवगांव में हुई निर्मम हत्या का तिरिंग पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्नी की हत्या मामले में आरोपी पति मोटाई बोइपाई (47) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। मालूम हो कि 23 अगस्त की रात आरोपी मोटाई ने अपनी पत्नी सोहागी बोइपाई (45) के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर सिर धड़ से अलग कर डाला था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान मछली फ्राई को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। हत्या के बाद वह मैदान लौट गया और रात को घटना की सूचना पुलिस को देकर बताया कि मेरे अनुपिस्थति में किसी ने मेरी पत्नी की हत्या कर दी। कह कर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू गांव के तालाब से बरामद किया है। इस मामले में मोटाई बोइपाई अदालत में पेश किया गया।