आदित्यपुर मकान में खून से लथपथ मिले युवक के शव का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, फरार पत्नी गिरफ्तार, यह था हत्या का कारण

आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी जमालपुर में दो दिन पूर्व किराए के मकान से सड़े गले अवस्था में मिले गिरिडीह के युवक राजेश महथा के शव मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक़ राजेश कुमार महथा की पत्नी पूजा कुमारी को पति के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी पूजा कुमारी ने पूछताछ में बताया कि उसके पति का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध था.
वह उसके सामने ही घंटों मोबाइल पर बातचीत करता था. इसी बात से नाराज होकर 15 जुलाई की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में उसने सोए हुए पति के सिर पर हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद वह बच्चों को लेकर फरार हो गयी थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ी, जिसमें खून लगा हुआ है, को बरामद कर लिया है.