ब्लैक फिल्म उतारनेवाली पुलिस अपने वाहनों पर भी इसे लागू करेंआजसू पार्टी उतरी विरोध में, सांसद-पूर्व मंत्री के साथ उपायुक्त से मिले

जमशेदपुर : शहर में ट्रॉफिक पुलिस द्वारा राजनेताओं के वाहनों से पार्टी का झंडा उतारने व जुर्माना वसूलने की मुहिम के विरोध में आज आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान राज्य के पूर्व मंत्री सह पार्टी के केन्द्रीय महासचिव रामचंद्र सहिस विशेष तौर पर शामिल हुए. उनके इस विरोध का सांसद विद्युत वरण महतो का भी साथ मिला. सांसद व पूर्व मंत्री ने भी पुलिस के इस रवैया का विरोध किया.
आजसू ने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया कि जब राजनेता व आम लोगों पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है तो आखिर पुलिस किस अधिकार पुलिस लिखा साइन बोर्ड या अपने निजी वाहनों में काला फिल्म लगाकर ठाठ से चलते हैं. वहीं दूसरी ओर शहर की सडक़ों में बेतरतीब चलनेवाले ऑटो चालकों द्वारा नियम तोडऩे के बावजूद उनसे काफी नरमी से वार्ता की जाती है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्किंग को लेकर भी एक ही शहर में अलग-अलग कानून चल रहे हैं. आम लोगों के वाहन सडक़ किनारे लगे होने पर तुरंत नो पार्किंग का हवाला देकर फाइन काटा जाता है, जबकि बिष्टुपुर के एक मॉल के बाहर मुख्य सडक़ पर पार्किंग कराया जाता है. जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह प्रशासन का रवैया रहा तो जल्द ही पार्टी न्यायालय में पीआईएल दायर करेगी. ज्ञापन सौंपने के दौरान अप्पू तिवारी, ललन झा, मंगल टुडू, चन्द्रेश्वर पांडेय, विमल मौर्या, मंटू शुक्ला, अमित महतो, धनेश कर्मकार, मनोज महतो, ललित सिंह, प्रवीण प्रसाद, राहुल दास समेत अन्य मौजूद रहे.