पूर्व सैनिक सेवा परिषद व राष्ट्रीय चेतना ने चलाया सफाई अभियान
जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं राष्ट्रीय चेतना संस्थान ने गांधी घाट में सफाई अभियान चलाया. महापर्व के समापन के बाद सफाई का बीड़ा उठाते हुए संस्थान के सदस्य गांधी घाट पर एकत्रित हो सफाई अभियान चलाया. सर्वप्रथम वहां विसर्जित किए गए मूर्तियां से शुरुआत की गई. प्रतिमाओं के गहने और प्लास्टिक को हटा दिया गया, उसके बाद किसी तालाब में प्रवाहित किया, ताकि फिर से तालाब की सफाई हो जाए.
इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संस्थापक वरुण कुमार ने कहा कि यह सफाई अभियान सिर्फ कचरा उठाना नहीं है, वरन राष्ट्र निर्माण का एक पवित्र कार्य है. यह हमारी आनेवाली पीढिय़ों के प्रति जिम्मेदारी है और अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचाने का प्रयास है. मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और
राष्ट्रीय चेतना संस्था से वरुण कुमार के साथ किशोर कुमार, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, शिबू मुखी, निखिल कुमार सिन्हा, आशीष झा, वरुण कुमार, विश्वजीत, जसवीर सिंह, नकुल कुमार, प्रवीण कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
