पोटका को मिला अपना पहला डिग्री कॉलेज : संजीव सरदार
35 करोड़ की लागत से खडिय़ासाई में शुरू हुआ निर्माण कार्य
पोटका : पोटका प्रखंड के हेंसलबिल पंचायत अंतर्गत खडिय़ासाई में डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया. रविवार को क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की. झारखंड सरकार के उच्च तकनीकी एवं कौशल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत इस महाविद्यालय का निर्माण झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जबकि कार्य का जिम्मा सत्यम बिल्डर्स को दिया गया है.
भूमिपूजन के दौरान विधायक ने कहा कि पोटका क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना वर्षों से ग्रामीणों की मांग रही है. हेमंत सरकार के विकासशील सोच का परिणाम है कि यहां आखिरकार डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है. उन्होंने बताया कि अपने पार्षद कार्यकाल से ही वे ग्रामीणों के साथ मिलकर इस कॉलेज के लिए संघर्ष करते रहे हैं, परंतु भाजपा सरकार के दौरान यह मांग लंबित रही. विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष इस मांग को रखी गई, जिसका सपना आज साकार होने जा रहा है. श्री सरदार ने कहा कि अब ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए जमशेदपुर या घाटशिला नहीं जाना पड़ेगा. यह दिन पोटका विधानसभा के छात्रों-छात्राओं के लिए ऐतिहासिक है.
प्रशासनिक व शैक्षणिक भवन तैयार होने में लगेंगे 21 माह
35 करोड़ रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज के लिए प्रशासनिक भवन और शैक्षणिक भवन का निर्माण कुल 21 माह में पूरा किया जाएगा. भूमिपूजन के साथ ही निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है. कार्यक्रम से पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने विधायक संजीव सरदार का पारंपरिक नृत्य, बैंड की धुन और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ स्वागत किया. विद्यालय की शिक्षिका सुचित्रा कुमारी, कमला मुंडा, काजल मनी सरदार, मोहन सोरेन, जोबा सोरेन और लखी हांसदा कार्यक्रम में मौजूद थीं. जबकि भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामप्रधान सुरजीत सरदार, पंचायत समिति सदस्य ऋषि सरदार, वार्ड सदस्य सोमेन सरदार, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, प्रमुख गंगामनी बेसरा, सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, गणेश सरदार, अरुण सरदार, छोटू सरदार, देवदुलाल भूमिज, दिलीप सोरेन, अजय सरदार, कार्तिक मुर्मू, सीताराम हांसदा, आनंद दास, मिर्जा सोरेन, भगत बास्के, भगत हांसदा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
गेहूं बीज वितरण योजना का शुभारंभ
पोटका प्रखंड के पोटका लैम्पस भवन में रविवार को गेहूं बीज वितरण योजना का औपचारिक शुभारंभ पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया. उद्घाटन के बाद प्रखंड के आसनबनी, कालिकापुर, हल्दीपोखर, चाकड़ी, कोवाली और हरिणा लैम्पस में किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण गेहूं बीज उपलब्ध कराया जाएगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और फसल उत्पादन सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है. सही समय पर सही बीज उपलब्ध होना किसानों के लिए सबसे बड़ी जरूरत है और यह योजना सीधे तौर पर किसानों को लाभ पहुंचाएगी.
उद्घाटन समारोह में पोटका लैम्पस के अध्यक्ष पंचानन सरदार, सचिव उत्तम कुमार साहू, हाथीबिंदा लैम्पस के अध्यक्ष भीमचरण सरदार, सचिव मनिंदरनाथ महतो, टांगराईन लैम्पस के सचिव प्रणव भक्त, गंगाडीह लैम्पस के सचिव रुपाय बास्के, हरिणा लैम्पस के सचिव दिनेश सरदार, अध्यक्ष मधुसूदन नायक सहित काफी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित थे. इसके अलावा पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी नेता सुनील महतो और समाजसेवी आनंद दास भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
