यह सिर्फ एक इमारत की नहीं, बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव : संजीव

विधायक के प्रयास से जादूगोड़ा विद्यालय का होगा नवीनीकरण
एक करोड़ की लागत से 11 क्लास रूम और जी +1 भवन का होगा निर्माण
पोटका : पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस-2 उच्च विद्यालय, जादूगोड़ा में मंगलवार को नए भवन निर्माण कार्य की नींव रखी गई. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत बननेवाले इस भवन में 11 क्लासरूम और जी+1 (डबल फ्लोर) की व्यवस्था होगी. लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार होनेवाले इस भवन का शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया.
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह केवल एक इमारत की नींव नहीं है, बल्कि हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है, जो हमें सही और गलत का फर्क सिखाती है और सशक्त बनाती है. इस नए स्कूल के बनने से गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और वे भी शहर के बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगे. विधायक ने यह भी कहा कि प्रबंधन समिति ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी की ओर ध्यान दिलाया है, जिस पर जल्द पहल कर टीचरों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से चल सके. इस मौके पर झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष हितेश भकत, सचिव भुवनेश्वर सरदार, भुगलू टुडू समेत बड़ी संख्या में छात्र और ग्रामीण उपस्थित थे.