October 18, 2025

समाज के ‘हीरोज’ पर विद्यार्थियों की दमदार प्रस्तुतति जुस्को स्कूल कदमा का वार्षिकोत्सव

IMG-20250830-WA0024

जमशेदपुर, 30 अगस्त : जुस्को स्कूल कदमा का वार्षिकोत्सव आज कुडी मोहंती सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जेम फाउंडेशन की ट्रस्टी रुचि नरेंद्रन शामिल हुईं तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का थीम ‘द ब्रेवहार्ट्स’ पर रखा गया था, जिसमें बच्चों ने कुछ ऐसे हीरो जैसे चिकित्सक, वैज्ञानिक, शिक्षक, सेना के जवान तथा किसान पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी. प्रधानाचार्य झुमझमी नंदी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों को बताया. इसके पश्चात कुछ विशेष पुरस्कार दिए गए. विशेष पुरस्कार के रूप में विद्यालय में लगातार 20 वर्षों तक कार्यरत कर्मचारी जूनियर कोऑर्डिनेटर सीमा तिवारी, सब स्टाफ नंद किशोरी दास तथा उषा महानंद को पुरस्कृत किया गया.
साथ ही कक्षा दसवीं एवं 12वीं के बोर्ड रिजल्ट के छात्र छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया. अलग-अलग कैटेगरी में कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रस्तुत किया गया जैसे ऑलराउंडर स्टार अचीवर, ऑल राउंडर, जनरल प्रोफिशिएंसी, नोटवर्दी पर्सीवरेंस, मोस्ट हेल्पफुल, बेस्ट इन योगा ताइक्वांडो, क्रिकेट, आर्चरी, सिंगिंग, सिंथेसाइजर, तबला वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी और उन्हें आगे बढऩे की शुभकामना भी दी. मौके पर अन्य अतिथियों में जेम फाउंडेशन के प्रशासक ए एफ मदन, जेम फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर जीजू थॉमस व अमिताभ बख्शी, जुस्को स्कूल साउथ पार्क की प्रिंसिपल मिली सिन्हा, काशीडीह हाई स्कूल की प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ भी मौजूद थे.