December 1, 2025

प्रशासन की लापरवाही, सीएम को देंगे कार्रवाई की जानकारी

IMG-20251127-WA0009

भुइयांडीह अतिक्रमण हटाओ अभियान के पीडि़तों से मिली विधायक पूर्णिमा

जमशेदपुर : भुईयांडीह बर्निंग घाट गोलचक्कर से कल्याणनगर चौक तक जिला प्रशासन और टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के अगले दिन गुरुवार को स्थानीय विधायक पूर्णिमा साहू पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंची. उन्होंने बताया कि घटना के दिन वे प्रात:काल यूनिटी मार्च, घायल पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात एवं रांची विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को शीतकालीन सत्र में उठाने हेतु प्रश्न जमा करने गई थीं, जिसकारण तत्काल उपस्थित नहीं हो सकीं. देर रात घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने सुबह सबसे पहले स्थल का निरीक्षण किया. विधायक ने प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी व्यथा सुनी और कहा कि अचानक हुई यह कार्रवाई अत्यंत पीड़ादायक है.
उन्होंने जिला प्रशासन और टाटा स्टील से सवाल किया कि जब सडक़ चौड़ीकरण की बात पहले से तय थी, तो प्रभावित परिवारों को अग्रिम सूचना क्यों नहीं दी गई? घर व दुकान खाली करने, सामान हटाने का पर्याप्त समय क्यों नहीं दिया गया? सडक़ चौड़ीकरण की मार्किंग क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि अचानक 30 मिनट की नोटिस देकर घर-दुकान जमींदोज कर देना मानवीय रूप से अस्वीकार्य है. विधायक ने भरोसा दिया कि वे इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी और प्रभावित परिवारों के शीघ्र पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगी.