October 21, 2025

दुआओं का हो रहा है असर , शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्वास्थ्य में सुधार ,अनुभवी चिकित्सकों के निगरानी में गहनता से रहा है इलाज़

IMG-20250808-WA0032

सर्च न्यूज की टीम लगातार उनके प्रियजनों के संपर्क में

सर्च न्यूज ,सच के साथ जमशेदपुर:

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में पहले से सुधार आया है । अनुभवी चिकित्सकों के निगरानी में उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है ।चिकित्सकों के द्वारा प्रतिदिन गहनता से विभिन्न प्रकार के जांच किया जा रहा है । पहले के अपेक्षा उनके उनके स्वास्थ्य में अब धीरे धीरे सुधार के संकेत आ रहे है । गंभीर चोट के कारण समय लग सकता हैं परन्तु लोगों में दुआ का असर साफ दिख रहा है और उनके स्वास्थ में धीरे धीरे सुधार हो रहा हैं।