दुआओं का हो रहा है असर , शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्वास्थ्य में सुधार ,अनुभवी चिकित्सकों के निगरानी में गहनता से रहा है इलाज़

सर्च न्यूज की टीम लगातार उनके प्रियजनों के संपर्क में
सर्च न्यूज ,सच के साथ जमशेदपुर:
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में पहले से सुधार आया है । अनुभवी चिकित्सकों के निगरानी में उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है ।चिकित्सकों के द्वारा प्रतिदिन गहनता से विभिन्न प्रकार के जांच किया जा रहा है । पहले के अपेक्षा उनके उनके स्वास्थ्य में अब धीरे धीरे सुधार के संकेत आ रहे है । गंभीर चोट के कारण समय लग सकता हैं परन्तु लोगों में दुआ का असर साफ दिख रहा है और उनके स्वास्थ में धीरे धीरे सुधार हो रहा हैं।