PRCI East Director : टाटा स्टील के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी‚ अब पीआरसीआई की कमान संभालेंगे

सर्च न्यूज़ सच के साथ : जमशेदपुर – पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) ने टाटा स्टील के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और अनुभवी कॉरपोरेट रणनीतिकार प्रभात शर्मा को पूर्वी क्षेत्र (ईस्ट ज़ोन) का निदेशक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा पीआरसीआई के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय द्वारा की गई है।प्रभात शर्मा कॉरपोरेट संचार, रणनीतिक योजना, हितधारक समन्वय, परियोजना प्रबंधन और जोखिम मूल्यांकन जैसे क्षेत्रों में 35 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव रखते हैं।
टाटा स्टील में अपने लंबे और प्रभावशाली कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल संस्थागत स्थायित्व सुनिश्चित किया, बल्कि कई जटिल परिस्थितियों में संकट प्रबंधन की मिसाल भी पेश की।वर्ष 2022 में उन्हें पीआरसीआई द्वारा ‘चाणक्य अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट’ से सम्मानित किया गया था, जो उनके नेतृत्व कौशल और प्रभावी संवाद क्षमताओं का प्रतीक है। वे एक नियमित कॉलम लेखक भी हैं और कॉरपोरेट रणनीति एवं प्रबंधन पर उनके विश्लेषणात्मक लेखों को क्षेत्र में विशेष मान्यता प्राप्त है।सेवानिवृत्ति के बाद भी उनकी सक्रियता थमी नहीं है।
वर्तमान में वे कई कंपनियों को परामर्श सेवाएं दे रहे हैं और अब पीआरसीआई ईस्ट ज़ोन के निदेशक के रूप में नई भूमिका निभाएंगे। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में पूर्वी भारत में पीआरसीआई की गतिविधियों को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय संचार और जनसंपर्क में नवाचार और मजबूती आएगी।