प्रेम रावत को मिला डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि

जमशेदपुर। हैदराबाद, 30 सितंबर 2025: डॉ. बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के 26वें दीक्षांत समारोह में अंतरराष्ट्रीय शांति दूत, लेखक और वक्ता श्री प्रेम रावत को तेलंगाना के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जिष्णुदेव वर्मा ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स की मानद उपाधि से सम्मानित किया। यह समारोह मंगलवार को हैदराबाद के भवन्नम वेंकट्रम सभागार में आयोजित हुआ।
विश्वविद्यालय का मिशन और सम्मान : बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अपने आदर्श “एजुकेशन फॉर ऑल” के तहत समाज के सभी वर्गों तक उच्च शिक्षा के अवसर पहुंचाने और बदलती सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. उमा कंजिलाल (कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय), प्रो. घंटा चक्रपाणि (कुलपति, विश्वविद्यालय), प्रसिद्ध तेलुगु कवि श्री गोरटी वेंकन्ना, डीन, प्राध्यापक, विद्यार्थी और उनके परिजन उपस्थित थे।
प्रेम रावत का योगदान : विश्वविद्यालय ने श्री प्रेम रावत के शांति के प्रति आजीवन योगदान को “अतुलनीय और अनुपम” बताते हुए उनकी सराहना की। उनके शांति शिक्षा कार्यक्रम (PEP) ने विश्व भर के 1,500 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और 80 देशों की 890 से अधिक जेलों में, जिसमें तेलंगाना की जेलें भी शामिल हैं, 5,17,000 से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया है। यह कार्यक्रम 40 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है और कैदियों में पुनः अपराध की प्रवृत्ति को कम करने में प्रभावी सिद्ध हुआ है।
हाल ही में, उनकी संस्था द प्रेम रावत फाउंडेशन (TPRF) ने PEP EDU लॉन्च किया, जो शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा विशेषज्ञों के लिए तैयार किया गया है। TPRF ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के साथ समझौता किया है, जिसके तहत यह कार्यक्रम SWAYAM Plus Portal पर उपलब्ध है।
साहित्य और वैश्विक प्रभाव: प्रेम रावत की न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर पुस्तक ‘Hear Yourself: How to Find Peace in a Noisy World’ का 18 भाषाओं में अनुवाद हुआ है। इसका अरबी संस्करण दुबई में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। वर्ष 2023 में ही उन्होंने टीवी, रेडियो और प्रिंट मीडिया के माध्यम से 775 मिलियन से अधिक लोगों तक अपनी शांति की बात पहुंचाई।
प्रेम रावत का संबोधनः श्री प्रेम रावत ने कहा, “शिक्षा संस्थान छात्रों के लिए नए द्वार खोलते हैं, खासकर वंचित वर्गों के लिए ये अवसर जीवन-परिवर्तनकारी हैं। मैं भी शांति और आंतरिक क्षमता की खोज के लिए द्वार खोलने का प्रयास करता हूँ। हम दोनों का ध्येय एक ही है।” उन्होंने विश्वविद्यालय, राज्यपाल और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रेम रावत के बारे में : पांच दशकों से अधिक समय से श्री प्रेम रावत का शांति संदेश 110 से अधिक देशों में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने 2023-2025 के बीच तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए:
सबसे बड़ा पुस्तक-पाठ (Hear Yourself, 1,14,704 प्रतिभागी)
सबसे बड़ा व्याख्यान श्रोता समूह (3,75,603 प्रतिभागी)
सबसे बड़ा बहु-लेखक पुस्तक-पाठ (1,33,234 प्रतिभागी)
उन्हें 20 से अधिक शहरों की “कुंजी” से सम्मानित किया गया है और 2012 में एशिया पैसिफिक ब्रांड लॉरिएट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। उनकी संस्था TPRF भारत, नेपाल, घाना और दक्षिण अफ्रीका में जन भोजन कार्यक्रम के तहत लाखों पौष्टिक भोजन प्रदान करती है।
प्रेम रावत जी की विविध रुचियां: प्रेम रावत एक कुशल पायलट (15,000 घंटे की उड़ान), संगीत, कला और फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं।यह सम्मान प्रेम रावत के शांति, शिक्षा और मानवीय कार्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जो विश्व स्तर पर प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।