December 1, 2025

प्रखंड क्षेत्रों से 7888 व निकायों से मिले 3007 आवेदन

IMG-20251124-WA0014

सेवा का अधिकार सप्ताह : 25 पंचायत व 4 नगर निकाय क्षेत्र में लगा शिविर

जमशेदपुर : राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत आज जिला अंतर्गत 25 पंचायत एवं 4 नगर निकाय क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया. अभियान के तहत ‘झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011’ में सूचीबद्ध राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को समयबद्ध रूप में उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है. मुख्य सेवा प्रक्षेत्र (सर्विस फोकस एरिया) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जा रहे हैं जिसमें जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज मामलों का निष्पादन, भूमि की मापी (मेजरमेंट ऑफ लैंड), भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध आम जनों से जुड़ी अन्य सेवाओं तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे हैं और लाभ दिया जा रहा है.
‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत पंचायतों एवं नगर निकायों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी देखी जा रही है. अबतक प्राप्त आवेदनों में विभिन्न पेंशन योजनाओं से जुड़े 1155 आवेदन, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 314, मृत्यु प्रमाण पत्र 42, भूमि धारण प्रमाण पत्र 9, भूमि की मापी 19, नया राशन कार्ड के 283 आवेदन, दाखिल खारिज वादों से जुड़े 46 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र 408, जन्म प्रमाण पत्र 84, आय प्रमाण पत्र 323 अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से संबंधी 7984 समेत अन्य आवेदन शामिल है. कुल आवेदनों में प्रखंड क्षेत्रों से 7888 तथा नगरीय निकायों से 3007 आवेदन प्राप्त हुए हैं.