साकची में संपत्ति विवाद: दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और तलवारों से हुई हिंसक झड़प

जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र में शनिवार 26 जुलाई 2025 की सुबह संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया. हाथा पाई से शुरू हुई ये झड़प डंडे, पत्थर और तलवार तक चली गई इससे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. यह घटना साकची थाना क्षेत्र के कालीघाट रोड स्थित मोहन काम्प्लेक्स की है, जहां प्रॉपर्टी को लेकर फर्नीचर के संचालक सुखविंद्र सिंह और छप्पन भोग के मालिक राजा सिंह भाटिया के बीच शनिवार सुबह लगभग छह बजे विवाद शुरू हो गया. मामूली कहासुनी कुछ ही देर में मारपीट, पथराव और हथियारबंद हमले में तब्दील हो गयी.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, पत्थरों और तलवार से हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हिंसक झड़प में दो लोग घायल हुए हैं. झगड़े की जानकारी मिलते ही साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा बिना समय गंवाए हाफ पैंट में ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. भीड़ हटाकर दोनों पक्षों को अलग किया गया और थाने लाकर पूछताछ शुरू की गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तलवार भी बरामद की है. विवाद की जड़ मोहन काम्प्लेक्स की संपत्ति है, जिस पर दोनों पक्षों का दावा है. सुखविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने काम्प्लेक्स का कुछ हिस्सा खरीदा है, लेकिन राजा सिंह भाटिया जबरन कब्जा करने पहुंचे.
विरोध करने पर उनके और उनके भाई के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने जान से मारने की धमकी दी, गहने और मोबाइल छीन लिए. वहीं, राजा सिंह भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अपनी संपत्ति की मरम्मत कराने पहुंचे थे, लेकिन सुखविंद्र सिंह ने अपने लोगों के साथ उन पर हमला किया. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया. साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला मोहन काम्प्लेक्स से जुड़ी संपत्ति का है. दोनों पक्षों से लिखित शिकायत ली गयी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.