मिर्जाडीह रैयत के निर्माणाधीन मकान तोड़े जाने का विरोध, 13 सितंबर को 20 हज़ार लोग घेरेंगे उपायुक्त कार्यालय

जमशेदपुर : मिर्ज़ाडीह बांध विस्थापित एवं रैयतों की संयुक्त बैठक मिर्ज़ाडीह फुटबॉल मैदान में हुई, जिसमे गत 4 अगस्त 2025 को र्मिजाडीह रैयत के निर्माणाधीन मकान को बिना किसी सरकारी नोटिस या आदेश के मनमाने ढंग से तोड़े जाने की घटना की निंदा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई एवं अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ आगामी 23 सितम्बर, 2025 को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन सह विशाल जन आंदोलन किया जाएगा.
इस आंदोलन में टाटा स्टील कंपनी से विस्थापित लोग तथा राज्य के विभिन्न विस्थापित आंदोलन से जुड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. अनुमान है कि र्मिजाडीह बांध विस्थापित एवं रैयत समुदाय से जुड़े प्रत्येक पंचायत और गांवों से लगभग 20,000 आदिवासी-मूलवासी लोग विशाल जुलूस में शामिल होंगे.
बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि विस्थापितों के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन और तेज किया जाएगा. सरकार और प्रशासन को अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. यदि न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा.