December 1, 2025

पुनर्वास, भोजन व अस्थायी आश्रम की व्यवस्था करे प्रशासन

IMG-20251130-WA0003

भुइयांडीह में चले अभियान के विरोध में भाजपा का डीसी को ज्ञापन, सांसद भी रहे मौजूद

जमशेदपुर : भुइयांडीह में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भाजपा ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की. पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में एवं सांसद विद्युत वरण महतो की मौजदूगी में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से प्रशासनिक रवैये और कार्रवाई के तरीकों पर ऐतराज़ जताया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कड़ाके की ठंड में यह कार्रवाई मानवीय मूल्यों के विपरीत और अत्यंत संवेदनहीन है. अचानक घर टूट जाने से प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक टालकर लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था का समय दे सकता था. भाजपा ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों के तत्काल पुनर्वास, भोजन-पानी एवं अस्थायी आश्रय जैसी राहत पहल की मांग की है.
सांसद ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई कानून के तहत हो सकती है, पर किसी भी परिस्थिति में गरीब परिवारों की पीड़ा को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, मिली दास, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.