पुस्तक महोत्सव ‘छाप’ का द्वितीय संस्करण 17-18 को
राज्यसभा सांसद महुआ माजी होंगी मुख्य अतिथि, देश के अन्य कई साहित्यकार भी करेंगे शिरकत
जमशेदपुर : साहित्य, कला एवं संस्कृति को समर्पित ‘साहित्य कला फाउंडेशन’ के वार्षिक पुस्तक महोत्सव ‘छाप’ के द्वितीय संस्करण का आयोजन इस वर्ष लौहनगरी में होगा. इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर के एक होटल 17 एवं 18 नवंबर को होगा. झारखंड के अपने पुस्तक महोत्सव के इस संस्करण में हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, मैथिली, ओडिय़ा एवं जनजातीय भाषाओं की पुस्तकों पर चर्चा होगी. महोत्सव का उद्घाटन सत्र 17 नवंबर (सोमवार) को पूर्वाह्न 10.30 बजे आरंभ होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी होंगी. विशिष्ट अतिथि ख्यातिलब्ध गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र, जेएनयू के भारतीय भाषा केंद्र की प्रो. (डॉ.) गरिमा श्रीवास्तव एवं डॉ. विजय शर्मा (जमशेदपुर) भाग लेंगी.
आयोजन कमेटी ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल (हिन्दी), प्रो. रामदेव शुक्ल (भोजपुरी), डॉ. बीना ठाकुर (मैथिली), डॉ. गौरहरि दास (ओडिय़ा), डॉ. कुंदन यादव, अनिमेष मुखर्जी, विमल चंद्र पांडेय, डॉ. मुन्ना कुमार पांडेय, उपासना, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (सभी हिंदी), जेरी पिंटो (अंग्रेजी), पद्मश्री जानुम सिंह सोय, भुजंग टुडू (जनजातीय भाषा) सहित अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वान पुस्तक केंद्रित चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वे विभिन्न सत्रों में युवाओं को बेहतर पाठक बनने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के क्षेत्र से आमंत्रित विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं, साहित्यकार, पुस्तक प्रेमी एवं गणमान्य लोग शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 2024 में ‘छाप’ के प्रथम संस्करण का आयोजन सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के सहयोग से आदित्यपुर स्थित ऑटो कलस्टर में किया गया था.
