रायरंगपुर भूत परिवार ने गोशाला को दान की शव संरक्षण मशीन

क्षेत्र के निवासी निःशुल्क उठा सकेंगे सेवा का लाभ
रायरंगपुर, 5 अक्टूबर 2025। मयूरभंज जिले के रायरंगपुर स्थित गोशाला में आज भूत परिवार की ओर से शव संरक्षण के लिए रेफ्रिजरेशन मशीन (मॉर्चरी यूनिट) दान की गई। इस सराहनीय पहल का नगरवासियों ने स्वागत किया।भूत परिवार ने यह मशीन अपनी माता किरण देवी भूत और पिता हरिनाम भूत की स्मृति में समाजसेवा के रूप में भेंट की है। परिवार की ओर से बताया गया कि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। किसी भी गरीब परिवार को यदि इलाज के दौरान या अन्य कारणों से शव को सुरक्षित रखने की आवश्यकता होगी, तो वे सीधे भूत परिवार से संपर्क कर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर सुबास भूत, रबिकांत भूत, राजेश कुमार भूत, राम कुमार भूत, गोशाला अध्यक्ष गौरीशंकर सारडा, मुक्ति लाल अग्रवाल, रोटरी क्लब के रामअवतार पाडिया आदि मौजूद थे।