रागी के लड्डू, हर्बल उत्पादों को पसंद कर रहे हैं लोग
साकची बोधि मैदान में चतुर्थ बाल मेला
जमशेदपुर : साकची बोधि मैदान में चल रहे चतुर्थ बाल मेले में 43 स्टॉल्स लगे हैं, जिसमें से कई स्टॉल होम मेड प्रोडक्ट्स के हैं. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कहीं रागी के लड्डू हैं तो कहीं गाय के गोबर से निर्मित आरती की थाल, दीये हैं. कमाल ये कि इन स्टॉल्स पर लोग आ रहे हैं, खरीदारी कर रहे हैं, जानकारी ले रहे हैं और दूसरों को बता भी रहे हैं. यहां स्टॉल लगानेवाली मनीषा पांडेय के पास गोमाता के गोबर से बने भी कई उत्पाद हैं. इनमें अगरबत्ती, दीया, आरती की थाली समेत सौ से ज्यादा उत्पाद हैं. नंदिनी गुप्ता के स्टॉल पर होम मेड हर्बल प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. इनमें शैंपू, साबुन समेत 15 से ज्यादा उत्पाद हैं.
यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े धर्मेन्द्र विश्वकर्मा ने भी स्टॉल लगाया है. मोटे अनाजों से बननेवाले तमाम उत्पाद इनके पास हैं. वह बताते हैं मेरे पास स्वास्थ्य के प्रति जागरुक लोग ज्यादा आ रहे हैं. वे रागी के लड्डू, शुद्ध घी में बने ठेकुआ आदि को खूब पसंद कर रहे हैं.
सीमा सिन्हा ने बेकरी का स्टॉल लगाया है. उनके स्टॉल पर क्या बच्चे, क्या बूढ़े, सभी आ रहे हैं. कोई केक ले रहा है तो कोई हाथ से निर्मित कोई अन्य उत्पाद. वे भी अपने उत्पादों की बिक्री से प्रसन्न हैं.
