October 19, 2025

रक्षा बंधन 2025: जानें कब है त्योहार, क्या है शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय

acfbee629bd52739e10909d0bff03c2d

सर्च न्यू , सच के साथ : हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला रक्षा बंधन का पर्व इस वर्ष 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। बहनों और भाइयों के इस विशेष त्योहार की सही तिथि को लेकर अक्सर भ्रम की स्थिति बनती है, खासकर जब पूर्णिमा दो दिन तक फैली हो। इस बार भी यही स्थिति है, क्योंकि श्रावण पूर्णिमा 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर प्रारंभ होकर 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी।

ऐसे में सवाल उठता है कि राखी 8 अगस्त को बांधी जाएगी या 9 अगस्त को? पंडितों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष भद्रा काल सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा, जिससे 9 अगस्त का दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। अतः 2025 में रक्षा बंधन का पर्व शुक्रवार, 9 अगस्त को ही पूरे विधि-विधान से मनाया जाएगा।

रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। यह पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक होता है, जो पारिवारिक भावनाओं को और भी सशक्त करता है।

इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 6:18 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा, यानी कुल 7 घंटे 6 मिनट तक बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दिन भद्रा काल समाप्त होने से दिन में ही सभी परंपराएं निभाई जा सकेंगी।

रक्षाबंधन को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था होती है और वे इस पर्व को पूरे उत्साह और धार्मिकता के साथ मनाते हैं। अतः सही तिथि और समय का ध्यान रखना आवश्यक है ताकि पर्व की पूर्णता बनी रहे।