बाइक चोरी कर स्नैचिंग करनेवाले गिरोह का खुलासा

दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
रांची : बाइक चोरी कर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का जगन्नाथपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों मतिउल्लाह खान और अरशद हैदरी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मतिउल्लाह खान ने अरगोड़ा इलाके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसी चोरी की गई बाइक से शहर के विभिन्न इलाकों में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पिघला हुआ सोना भी बरामद किया है. जांच में सामने आया है कि अरशद हैदरी सोने की दुकान में कारीगर के रूप में काम करता था और चोरी के गहनों को पिघलाने का काम करता था. पुलिस के अनुसार, मतिउल्लाह खान का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह अबतक 17 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इस पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी पारस राणा ने दी. जगन्नाथपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर बड़ी सफलता मानी जा रही है.