चौकीदार के पदों पर चयनित 251 अभ्यर्थियों को 16 को मिलेगा नियुक्ति पत्र
रांची : चौकीदार के पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सीय जाँच 25 से 30 अगस्त तक सफलतापूर्वक संपन्न होने के उपरांत अंतिम रूप से चयनित कुल 251 (दो सौ एकावन) अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आगामी 16 सितंबर, 2025 को राँची समाहरणालय, ब्लॉक ‘ए’, कमरा संख्या-207 में पूर्वाह्न 10:45 बजे से प्रारंभ होगा.
ज़िला प्रशासन ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित रहें. सभी संबंधित अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे समय पर उपस्थित होकर अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त करें और इस प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग प्रदान करें.
