October 23, 2025

विधायक जयराम का पैर फ्रैक्चर, आराम करने की सलाह

IMG-20250913-WA0002

लोगों से जुड़ाव रखा जारी, सुनी समस्याएं

रांची : झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो को पैर में गहरी चोट लगी है. चोट लगने के बाद धनबाद के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच की तो उनके पैर में फ्रैक्चर पाया गया है. जिसके बाद डॉक्टरों ने प्लास्टर कर उन्हें 15 दिन आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल जयराम महतो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन 15 दिनों तक डॉक्टरों ने चलने से मना किया है.
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले पैर में चोट लगी थी, लेकिन विधायक जनता के काम में इतना व्यस्त थे की उन्होंने उसे नजर अंदाज कर दिया. देखते ही देखते दर्द बढ़ता चला गया और पैर में सूजन हुआ. जिसके बाद धनबाद के एक अस्पताल में उपचार कराया गया, जिसमें विधायक के दाहिने पैर में फ्रैक्चर पाया गया है. जिसके बाद डॉक्टरों ने प्लास्टर कर 15 दिनों तक घर पर ही आराम करने की सलाह दी है. जयराम महतो फ़िलहाल अपने घर पर ही है. जैसे ही अस्पताल से तस्वीर सामने आई, सभी लोग चौक गए आखिर कैसे हुआ. बता दे कि बीते एक सप्ताह से जयराम महतो अस्वस्थ्य चल रहे थे. उन्हें डॉक्टरों ने कई बोतल सलाईन चढ़ाया था.बइसी बीच अब पैर में भी फ्रैक्चर की बात सामने आई है. हालांकि विधायक श्री महतो पैर में प्लास्टर रहने के बावजूद जनता की समस्या लगातार सुन रहे हैं. आज सुबह भी वे क्षेत्र की जनता से मिले और उनकी समस्याओं को सुना.