December 1, 2025

माओवादी के प्रतिरोध सप्ताह और बंद के ऐलान पर पुलिस हाई अलर्ट

IMG-20251007-WA0006

रांची : भाकपा (माओवादी) के प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह/बंदी को देखते हुए झारखंड पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. आज पुलिस महानिरीक्षक, अभियान-सह-पुलिस प्रवक्ता, झारखण्ड पुलिस ने पुलिस मुख्यालय सभागार में मीडिया को भाकपा (माओवादी) द्वारा बिहार/झारखंड/छत्तीसगढ़/प. बंगाल एवं असम राज्य में कल, 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह एवं 15 अक्टूबर, 2025 को एकदिवसीय बन्दी के मद्देनजर झारखण्ड पुलिस की तैयारी एवं सतर्कता के संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राज्य में शान्ति एवं सुरक्षा बनाये रखना झारखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं. माओवादियों का 15 अक्टूबर को एकदिवसीय बन्दी को लेकर आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए सभी संवेदनशील स्थानों/सरकारी कार्यालय/रेल/सडक़ मार्ग आदि पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कहा कि बन्दी के मद्देनजर आम जनता निर्भीक होकर अपना रोजमर्रा का कार्य करें एवं किसी तरह की परेशानी हो तो पुलिस को अविलंब सुचित करें. इसके लिये पुलिस सदैव आम जनता की सेवा में लगातार तत्पर है. राज्य की जनता से यह भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें.