बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी : मुख्यमंत्री

पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी एवं श्री दुर्गापूजा एवं रावण दहन समिति का दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रम
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज विजयादशमी के अवसर पर रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमिटी एवं श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा द्वारा आयोजित भव्य दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. मुख्यमंत्री ने दशहरा पर समस्त राज्यवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देनेवाला यह त्योहार समाज को सदा सही दिशा में प्रेरित करता है.
उन्होंने कहा कि आज दशहरा का अंतिम पड़ाव है और खराब मौसम होने के बावजूद काफी संख्या में लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए हैं. यह हमारी संस्कृति और परंपरा के प्रति लोगों के गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. राज्य सरकार हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने और इसे जीवंत बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयादशमी का यह पर्व समाज में बुराई पर अच्छाई की, अन्याय पर न्याय की और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है. उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड की जनता आपसी भाईचारे और सामंजस्य के साथ मिलकर राज्य को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी.
इस अवसर पर केंदीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, विधायक सी पी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विनोद पांडे, जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, पंजाबी- हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, चेयरमैन कुणाल अजमानी, पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार साहू, नरेंद्र प्रसाद साहू, पंचानंद कुमार, कंचन साहू, रवि साहू समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.