October 19, 2025

Ranchi WhatsApp Helpline : प्रशासन बना आम जनता की आवाज‚ ट्विटर पर डीसी ने दी जानकारी

IMG-20250723-WA0026

सर्च न्यूज , सच के साथ : रांची जिला प्रशासन की पहल , वॉट्सएप पर समस्या भेजे पर और शीघ्र समाधान पाए रांची जिला प्रशासन द्वारा वाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया गया है जिसमें आप अपनी समस्या और शिकायत दर्ज करवा सकते है और जिला प्रशासन प्राथमिकता के साथ आपकी समस्या का निदान करेंगे । यह जानकारी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपने ट्विटर पर साझा किया है ।