India-China relation : चीन के साथ रिश्तों में आ रही गर्माहट, पांच साल बाद भारत ने शुरू किया टूरिस्ट वीजा

Oplus_16908288
India-China relation : 2020 में हुए गलवान घाटी संघर्ष के बाद भारत और चीन के रिश्तों में तनाव देखा जा रहा था. लेकिन हाल के महीनों में दोनों देशों के रिश्तों में नरमी आई है. भारत ने तनाव की वजह से चीनी पर्यटकों को टूरिस्ट वीजा देना बंद कर दिया था लेकिन अब पांच सालों बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.भारत और चीन के रिश्तों में धीरे-धीरे ही सही, नरमी आ रही है. इसी बीच खबर है कि भारत 24 जुलाई से चीनी नागरिकों को टूरिस्ट वीजा जारी करना फिर से शुरू करेगा. पांच साल पहले गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच घातक झड़पों के बाद बढ़े तनाव के कारण इस पर रोक लगा दी गई थी.चीन में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इस संबंध में अपडेट शेयर किया है और वीजा अप्लाई करने की प्रक्रिया भी समझाई है.भारतीय दूतावास की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया, ’24 जुलाई 2025 से चीनी नागरिक भारत आने के लिए टूरिसट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें पहले वेब लिंक पर ऑनलाइन वीजा अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और उसका प्रिंट आउट लेना होगा. इसके बाद फिर वेब लिंक पर अपॉइंटमेंट लेना होग उन्हें भारतीय वीजा अप्लीकेशन सेंटर में अप्लीकेशन जमा करने के लिए पासपोर्ट, वीजा अप्लीकेशन लेटर और अन्य संबंधित दस्तावेज लाने होंगे.