October 18, 2025

नूर जमशेदपुरी की पुस्तक ‘खामोश लम्हों का सफर’ का विमोचन

IMG-20250818-WA0050

‘उर्दू भवन’ ने आयोजित किया साहित्यिक कार्यक्रम

सर्च न्यूज ,सच के साथ

जमशेदपुर : साहित्यिक संस्था ‘उर्दू भवन’ के तत्वावधान में मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित मदीना गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कई उर्दू साहित्य प्रेमी शामिल हुए. इस दौरान सऊदी अरब में रह रही उर्दू शायरा नूर जमशेदपुरी के शेरी मजमुआ ‘खामोश लम्हों का सफर’ का विमोचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मोहम्मद जकरिया (डायरेक्टर एजुकेशन करीम्स ट्रस्ट जमशेदपुर) ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में नितिश्वर कॉलेज मुजफ्फरपुर के उर्दू के प्राध्यापक डॉ कामरान गनी उपस्थित हुए. कार्यक्रम के आरंभ में स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन, पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं सैयद अहमद शमीम को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.
उर्दू भवन के अध्यक्ष डॉ हसन इमाम मलिक ने सभा में उपस्थित अतिथियों एवं साहित्य प्रेमियों का स्वागत किया.
नूर जमशेदपुरी की उक्त पुस्तक का विमोचन अध्यक्ष एवं अतिथियों ने किया. पुस्तक पर साहित्यकार अहमद बद्र एवं असलम बद्र के अलावा कहानीकार अख्तर आजाद ने अपने अपने विचार रखें. संस्था के महासचिव प्रो गौहर अजीज ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम के दूसरे भाग में मुशायरा आयोजित हुआ जिसमें असलम बद्र, अहमद बद्र, महताब अनवर, गौहर अजीज, रिजवान औरंगाबादी, असर भागलपुरी, इकबाल असलम, सद्दाम गनी, फरहान खान फरहान, सकलेन मुश्तक और मेहमान शायर कामरान गनी सबा ने अपनी गजलें प्रस्तुत कीं. लेखिका के पति अब्दुल गफ्फार खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सभा में टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस की पूर्व सीनियर मैनेजर गुरुबरी हेंब्रम के अलावा हिना महतो (टाटा स्टील) की भी उपस्थिति रही.