October 21, 2025

रेत माफियाओं का आतंक : रायरंगपुर में अवैध तस्करी चरम पर

Screenshot_2025-09-27-04-32-46-62_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

ग्रामिणों ने लगाया आरोप, प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा तस्करी, कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे प्रदर्शन

यरंगपुर। मयूरभंज जिले के रायरंगपुर प्रखंड में त्यौहार नजदीक आते ही रेत माफियाओं ने अवैध तस्करी तेज कर दी है। बिना टेंडर के प्रतिदिन दो घंटे तक चल रही। इस तस्करी में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत का गंभीर आरोप लगा है। भालूबासा और हल्दा ग्राम पंचायतों के बड़बाइकला व नियुति गांवों के ग्रामीणों ने रायरंगपुर टाउन थाने में बार-बार शिकायत दर्ज की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह रेत ऊंची कीमतों पर पड़ोसी राज्य झारखंड भेजी जा रही है, जिससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि रेत तस्करी पर तत्काल रोक लगे और प्रशासनिक जांच हो। दूसरी ओर, रायरंगपुर में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। साप्ताहिक बाजार से रोजाना 5-6 मोबाइल फोन चोरी हो रहे हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि रेत तस्करी पर रोक नहीं लगी, तो वे जल्द ही हाईवे पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन की चुप्पी और कुंभकर्णी नींद से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।