December 1, 2025

रक्तदान, एसडीपी के जरिए मुम्बई हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि

IMG-20251126-WA0005

● टीम पीएसएफ की अनोखी पहल

जमशेदपुर : प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (टीम पीएसएफ) ने अपने सबसे बड़े एसडीपी रक्तदान अभियान को मुम्बई हमलों में शहीदों को, रक्तदान के जरिए श्रद्धांजलि अर्पण किया. आज इस अभियान में राजकुमार, उत्तम कुमार गोराई, श्याम शंकर मुखर्जी ने अपना एसडीपी रक्तदान किया. इन तीनों एसडीपी रक्तदान के जरिए टीम पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान अभियान में 1703 बां एसडीपी रक्तदान को पूरा किया. मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के चिकित्सक डॉक्टर निर्जला झा, तकनीशियन धनंजय कुमार, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, रवि शंकर आदि उपस्थित रहे. रक्तदान के पश्चात सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.