रोड सेफ्टी पर लोगों को किया जागरुक, पदाधिकारियों ने दिए टिप्स
सडक़ सुरक्षा समिति ने बिष्टुपुुर में आयोजित किया कान्क्लेव
जमशेदपुर : जेसिका सुपर आईडिया की सडक़ सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बिस्टुपुर के एक होटल में ‘रोड सेफ़्टी कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जेसिका सुपर आइडिया ने किया, जबकि नेटमोर टेक्नोलॉजी एसोसिएट पार्टनर रहा. कॉन्क्लेव का शुभारंभ ईंचागढ़ की विधायक सबिता महतो एवं डॉ. नवीन प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि सडक़ सुरक्षा हर नागरिक का दायित्व है, क्योंकि नियमों का पालन जीवन बचाता है. कार्यक्रम की शुरुआत सडक़ दुर्घटनाओं में दिवंगत लोगों की स्मृति में 2 मिनट मौन रखकर हुई. इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में ट्रैफिक विभाग, परिवहन अधिकारियों और विशेषज्ञों ने हेलमेट-सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग नियंत्रण और सुरक्षित ड्राइविंग पर चर्चा की. युवाओं के लिए इंटरएक्टिव सेशन व जागरूकता वर्कशॉप भी आयोजित किए गए. शहर के विभिन्न स्कूलों से आयोजित रोड सेफ़्टी ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए. इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, सामाजिक कार्यकर्ता पुरोबी घोष, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी राकेश सिंह, शरद चंद्रा (केरला पब्लिक स्कूल), जयदेव भौमिक (टाटा मोटर्स), मनमोहन सिंह राजपूत, ज़ुम्बा डांसर सुशांत, क्रिकेट कोच कुणाल मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. जेसिका सुपर आइडिया की ओर से डॉ. नवीन प्रधान, राहुल चंद्रा और आशीष झा ने कहा कि आगे भी सडक़ सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान जारी रहेगा.
